जयतु जाग्रती परिवार द्वारा बसंत थीम पर मानाई गयी पिकनिक
कानपुर नगर, कानपुर के कटहरी बाग में रविवार को जयतु जाग्रती परिवार के सदस्यों द्वारा पिकनिक मनाई गयी, जिसकी थीम बसंत रखी गयी। इस दौरान पिकनिक में उपस्थित सभी सदस्याओं द्वारा पीले वस्त्र धारण किए गऐ थे तथा पिकनिक में कई मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिमसें सभी सदस्यों ने बढ-चढ कर भागीदारी की।
बसंत थीम पर मनाई जाने वाली पिकनिक में सभी महिलाओं ने पीले वस्त्रों को धारण कर रखा था। प्रथम कविता प्रतियोगिता में सुन्दर कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही अन्य गेम्स तथा क्वीज प्रतियोगिता में भी सभी ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान कई प्रकार के स्वादिष्ट खानों का आनन्द उठाया गया। पिकनिक में अध्यक्ष गीता गुप्ता, मोना ओमर, उमा, पिंकी, मीनाक्षी, राशी, सीता, सुधा, सेानिका, अभिलाषा, प्रीतिका, चन्द्रकिरण के अलावा विकास ओमर, अनिल गुप्ता, राजेश व कोषाध्यक्ष राजकिशोर आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट