गैंगस्टर अजय ठाकुर के 25 हजार के ईनामी दो साथी गिरफ्तार
शिवांश ठाकुर व शिवम सोनकर को बर्रा पुलिस ने दामोदन नगर से किया गिरफ्तार
आरोपियों की पैरवी करने वाले कथित भाजपा नेता की तलाश के लिए दबिश दे रही पुलिस
फोटो न0- 001
कानपुर नगर, हत्या के मामले मेें फरार चल रहे गैंगस्टर अजय ठाकुर के दो 25 हजार के ईनामी साथियों को बर्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो शातिर अपराधियों को पुलिस ने दामोंदर नगर से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गैंगस्टर अजय ठाकुर फरार चल रहा है। गैंगस्टर सहित उनके साथियों की पैरवी के लिए कथित भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुमर पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
शातिर अपराधी व गैंगस्टर अजय ठाकुर तथा उसके साथियों द्वारा बर्रा के जरौली में बीती 28 जनवरी को मार-पीट, पथराव की घटना को अंजाम दिया था जिसमें चार लोग घायल हुए थे साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्र्रस्त हुए थे। बताया जाता है कि इस हमले में अजय ठाकुर के साथी शिवांश ठाकुर,
अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, शिवम सोनकर, सालि तथा गौतम मेगा भी शामिल थे। घटना के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस लगातार इन शातिरो की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस द्वारा अपराधी अजय ठाकुर पर 50 हजार तथा उसके साथियों पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों की पैरवी के लिए एक कथित भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजावत द्वारा पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के पीआरओ के साथ फोन पर अभद्रता भी की गयी थी, जिसके बाद भाजपा नेता की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पैरवी करने वाले भाजना नेता गजेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बर्रा पुलिस द्वारा गैंगस्टर अजय ठाकुर के 25 हजार के ईनामी दो साथियों शिवांश तथा शिवम सोनकर को शनिवार की रात दामोदन नगर से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अजय ठाकुर की तलाश में लगातार पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।
हरिओम की रिपोर्ट