थाना चकेरी रामादेवी चौराहे पर अज्ञात टेम्पो में मोबाइल छूट जाने के उपरांत, थाना चकेरी पर आवेदक आकाश रजक उपनिरीक्षक नीरज बाबू चौकी प्रभारी रामादेवी की मेहनत रंग लाई मय हमराह एचजी शिव शंकर के साथ गुम मोबाइल ओप्पो A5 की लोकेशन सर्विलांस सेल से ली गई, तत्पश्चात मोबाइल को ग्राम खजुरिया से सकुशल बरामद कर सुपुर्द किया गया। अपना मोबाइल पाकर आवेदक ने पुलिस की प्रशंसा की।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट