कानपुर_
कानपुर में 2 सॉल्वर पकड़े गए है, जिनके पास से 2 मोबाइल और 42 एडमिट कार्ड मिले है।
STF ने हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में स्थित परीक्षा सेंटर से 2 सॉल्वर पकड़े हैं।
सार्थक यादव बर्रा के सचान चौराहे का बताया जा रहा है।
कानपुर के अन्य थानों में भी मुन्ना भाई पकड़े जाने की सूचना मिल रही है। इनसे पूछताछ की जा रही।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट