अयिंत्रित कार में बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत थाना नवाबंग क्षेत्र के गंगा बैराज मार्ग पर हुई दुघर्टना, कार चलाने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने पकडा
कानपुर नगर, शनिवार की सुबह एक सडक दुघर्टना में एक कार द्वारा एक वृद्ध को टक्कर मार दी गयी, जिससे वृद्ध की मौत हो गयी। दुघट्रना के बार मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को तत्काल इलाज के लिए रिजेंसी भेजा, जहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कार चला रहे तथा एक अन्य साथी दो नाबालिगों को पकड लिया है।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गंगा बैराज में शनिवार की सुबह सिसिल लाइंस ग्रीनपार्क सटेडियम के पीछे बने हुए गुजरात अपार्टमेंट में रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध निकेश तलाटी की सडक दुघर्टना में मौत हो गयी। बताया जाता हे कि मृतक दवा करोबारी थे और उनका प्रतिदिन सुबह साइकलिंग करने का नियम था। शहनवार की सुबह वह साइकिलिंग करते हुए गंगा बैराज पहुंच गये जहां पीछे से आ रही तेज गति से एक कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी ओर कार जाकर दीवार से भी टकरा गयी। घटना के उपरान्त वह क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड लग गयी और पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को इलाज के लिए रिजेन्सी भेजा जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर लिया। वहीं पुलिस ने कार चला रहे एक नाबालिग तथा उसे अन्य एक साथी को पकड लिया। सडकों पर गलत तरीके से तथा तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण आये दिन हादसे होते रहते है, इसके साथ ही नाबालिग युवक भी दुपहिया व चार पहिया वाहन चलाते है। कई दुघर्टनाओं के बाद भी प्रशासन इस ओर हीलाहवाली बरतती नजर आती है। गंगा बैराज एक पिकनिक स्पाॅट का रूप ले चुका है और यहां शाम को हजारो की संख्या में नगरवासी घूमने आते है। ऐसे में तेज गति और स्टंटबाजी दोनो ही उनकी जान के लिए खतरा है। यह क्षेत्र दो थानो, नवाबगंज तथा थाना कोहना की परिधि में आता है, बावजूद इसके यहां कोई चेकिंग अभियान नही चलाया जाता है।
हरिओम की रिपोर्ट