पानी के लिए तरसे इटावा बाजार के हजारो लोगलगातार बाहरवें दिन भी नही आया पानी, जनता को संकट से पड रहा जूझना
कानपुर नगर, पानी के बिना इस धरती पर सब कुछ व्यर्थ है। जल ही जीवन है और मानव, जीव तथा प्रकृति की प्राणवायु को जिंदा रखने के लिए जल परम आवश्यक है। कानपुर में आये दिन कुछ न कुछ खराबी होने के कारण कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी रहती है। बडी बात यह कि मोहल्लो के हैंडपंप खराब पडे है, गर्मी आने को है, खराब हैंड पंपों की बीते दो सालों से मरम्मत नही की गयी है। ऐसे कठिन समय में हैंडपंपों का ही सहारा रहता है लेकिन जरा सी पानी सप्लाई व्यवधान में जनता को काफी परेशानी उठान पडती है। गजफनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और गंगा बैराज प्लांट की लाइन में लीकेज होने के कारण नगर के 45 मोहललों में पानी की समस्या उठ खडी हुई है। जो हैंडपंप और सबमर्सिबल काम कर रहे है उनमें लंबी कतारे देखी जा सकती हैं इटावा बाजार में भी बीते 12 दिनों से क्षेत्रीयवासी पानी का संकट झेल रहे है।
बतादें की गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा गंगा बैराज प्लांट की लाइन में लीकेज के कारण शहर के 452 मोहल्लों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड रहा है। मैकराबर्टगंज का लीकेज ठीक किया जा रहा है। अधिकारी की माने तों 18 फरवरी से पानी की सप्लाई शुरू हो जायेगी। गुजैनी का लीकेज अस्थायी रूप्ज्ञ से ठीक तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तीन मीटर पाइप बदलने की बात कही गयी है। बताया जाता है कि गंगा बैराज प्लांट के लीकेज को ठीक किया जा रहा है। इटावा बाजार कफी घना क्षेत्र है और यहां अधिकांश आबादी गलियों में निवास करती है। पानी न आने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि बीते 12 दिनों से क्षेत्र में पानी नही आ रहा है। वहीं चुनाव के समय में जन प्रतिनिध दिखाई देते है, उसके बाद उन्हे जनता की समस्या, परेशानियों की कोई सुध नही होती। ऐसा ही गुस्सा विकास नगर सिग्नेचल ग्रीन्स सिटी में भी देखने को मिला जहां जलापूर्ति न होने से लोगो आक्रोशित हो गये और नारेबाजी करने लगे। उसी आक्रोशित लोगों ने परिसर में ही नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल पानी का टैंकर मगाये जाने तथा जल्द ही पानी व्यवस्था सामान्य कराने की आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हो सका।
हरिओम की रिपोर्ट