कानपुर
कानपुर के थाना नवाबगंज अंतर्गत अपराधियों का नही थम रहा कहर,।
जब तक ऐसे लोग खुलेआम कट्टा लेकर घूमेंगे तो कैसे सुरक्षित रहेगा कानपुर शहर।
आपको बताते चले की थाना नवाबगंज अंतर्गत ये रचित गौर नाम का लड़का कैसे खुले आम तमंचा लेकर इंस्टा में बना रहा रील,।
खुलेआम पोलिस को दे रहा चेतावनी,।
अब देखना यह है कानपुर कमिश्नरेत पुलिस इन पर क्या करती है कार्यवाही,।
या फिर यूं ही जारी रहेगी। इनकी धबनगई।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट