मध्य प्रदेश से चार नेताओं को बीजेपी ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार,लिस्ट देखें.
– February 14, 2024
भोपाल। MP Rajya Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय है। वहीं, उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।
भरतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मप्र से चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने महिला प्रत्याशी के रूप में माया नारोलिया (Maya Naroliya) का नाम तय कर सबको चौंका दिया है। वहीं, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), और बंसीलाल गुर्जर (Shri Bansilal Gurjar) को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।
मध्य प्रदेश से दो अप्रैल को पांच राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसके लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट