* Jasprit Bumrah ने ‘डबल सेंचुरी’ जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा *
कानपुर सिटी हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
Sun, Dec 29, 2024
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे किए और भारतीय तेज गेंदबाजों में यह उपलब्धि पाने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने। बुमराह ने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करके हासिल किया।
*जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 200 विकेट*
जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं, इस शानदार उपलब्धि से उन्होंने एक बार फिर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने साल 1983 में अपने 50वें टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 विकेट पूरे किए थे। वह उस समय सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।
*जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड*
लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए केवल 44 टेस्ट मैचों में ही 200 विकेट पूरे किए, जिससे वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मुकाम को हासिल कर क्रिकेट जगत में अपना नाम और भी रोशन किया है। वहीं, पाकिस्तान के यासिर शाह ने सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड 33 टेस्ट मैचों में पूरा किया था, जो कि अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है।
*148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा*
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में वह पहले गेंदबाज बने हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 विकेट पूरे किए। यह एक बेहतरीन और रिकॉर्ड है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों का औसत 20 से कम रखना बेहद कठिन काम है, और यह बुमराह की गेंदबाजी की गुणवत्ता और निरंतरता को बताता है। उनका यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है और यह उन्हें दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित करता है।
*टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज*
जसप्रीत बुमराह- 44 टेस्ट मैच
कपिल देव- 50 टेस्ट मैच
जवागल श्रीनाथ- 54 टेस्ट मैच
मोहम्मद शमी- 55 टेस्ट मैच
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO