*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*1* ‘संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा’, मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
*2* ‘एकता का महाकुंभ’: ‘समाज से नफरत और विभाजन खत्म करने का संकल्प लेकर लौटें’, पीएम मोदी की श्रद्धालुओं से अपील
*3* ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए दिशा दिखाने वाली रोशनी है, हमारा मार्गदर्शक है। यह भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से वह आज यहां हैं
*4* पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई। राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था, जो हर दिल को छू लेता था
*5* मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं से कांग्रेस नाराज, आरोप- परिवार के लिए सिर्फ 3 कुर्सियां रखीं, गन सैल्यूट के दौरान PM बैठे रहे
*6* मनमोहन के अंतिम संस्कार पर राजनीति तेज, राहुल के आरोपों पर नड्डा का पलटवार; याद दिलाए कारनामे
*7* दो गज जमीन तक नहीं दी, कांग्रेस पर बरसे पीवी नरसिम्हा राव के भाई; सोनिया गांधी को भी घेरा
*8* LAC के पास 14300 फीट की ऊंचाई पर सेना ने लगाई छत्रपति शिवाजी की मूर्ति
*9* साउथ कोरिया क्रैश में 179 यात्रियों की मौत… पक्षियों के झुंड से टक्कर, बेली लैंडिंग की कोशिश में प्लेन के हुए टुकड़े
*10* मेरी ही सीट पर BJP का ऑपरेशन लोटस; वोट काटने और जोड़ने पर केजरीवाल का बड़ा दावा
*11* मथुरा में बड़ा सड़क हादसा… कैंटर ने ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर; तीन की मौत और एक गंभीर
*12* मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन, आखिरी जोड़ी लायन-बोलैंड नाबाद, बुमराह को 4 विकेट; कल इंडिया को बड़ा टारगेट चेज करना होगा
*13* हिमाचल में बर्फीला तूफान, अटल टनल बंद, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द, ट्रेनें भी बाधित; भोपाल में बारिश का 5 साल का रिकॉर्ड टूटा
*==============================*