कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर में पुराने ऐतिहासिक मंदिर ढूंढने का काम जारी
महापौर प्रमिला पांडे फिर एक बार मंदिरों की तलाश में निकली सड़को पर
कानपुर के अनवरगंज थाने क्षेत्र के डिप्टी पड़ाओ में महापौर प्रमिला पांडे ने भूले बिसरे मंदिरों के अभियान में कई मंदिर और खोज निकाले हैं,जो कि समय की धूल में कही खो गए थे।
महापौर का यह अभियान पिछले एक माह से बदस्तूर जारी है।
इस अभियान में कानपुर का प्रशासन और क्षेत्रीय जनता पूरा सहयोग कर रही है।
भारी पुलिस फोर्स कई कंपनी पीएसी की आमद देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
महापौर ने बताया 125 मंदिरों की सूची पास में है।कुछ खोजे जा चुके है और बाकी की तलाश जारी रहेगी।ओर मुस्लिम वर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है।
महापौर की सुरक्षा में चल रहे एडीसीपी एलआईयू राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी धर्मों का सम्मान प्रशासन की प्राथमिकता है।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO