जिला अधिकारी को दिया गया 6 सूत्रीय श्रमिक समस्याओ का ज्ञापन।
कानपुर नगर, जेके जूट मिल मजदूर पंचायत सम्बद्ध सीआईटीयू का एक प्रतिनिधी मण्डल बुधवार से मिला और उन्हे श्रमिक समस्याओं क सम्बन्ध में 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया।
यूनियन के मंत्री हरिओम ने ज्ञापन पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2014 में प्रतिष्ठान में गैर कानूनी ताला बंदी की गयी जो आज भी जारी है। बताय कि 3500 श्रमिको को सेवानिवृत तो किया गया पर उनके देय भुगतान अभी तक नही किया गया साथ ही बोनस भी बताया है। बताया कि मिल की बाउण्ड्री तोड वहां नया गेट बनाया जा रहा है, जो गैर कानूनी है। मांग करते हुएकहा गया कि जब तक श्रमिकों का भुगतान न किया जाए तब तक कोई भी तोड-फोड न हो और न ही मिल से कोई सामग्री निकाली जाये। जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन पर कार्यवाई करने के लिए आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने में ओम प्रकाश, हरीओम, मो0 वशी, उमाकानत, राम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट