बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव।
कानपुर नगर, मेस्टनरोड स्थित सनातन धर्म भवन में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका इंटर काॅलेज द्वारा बसंत पंचमी उत्सव तथा विधालय स्थापना दिवस माता सरस्वती पूजन तथा हवन कर मनाया गया।
बसंतोसव कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि बसंत ़ऋतु आते ही प्रकृति का कण कण खिल उठता है। हर दिन नयी उमग से सूर्योदय होता है और नयी चेतना प्रदान कर अगले दिन फिर आने का आश्वान देकर चला जाता है। यह पर्व भारतीय जननीवन को अनेक तरह से प्रभावित करता है। अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने कराया तथा कार्यक्रम का संचालन कु0 आस्था मिश्रा एवं सिदरा जहरा ने किया। इस अवसर पर सामूहिक गीत, नृत्य तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गयी। कार्यक्रम में वीरेन्द्र जीत सिंह, नन्दिता सिंह, रमाकान्त मिश्र, आदित्य शंकर बाजपेयी, कमल किशोर गुप्त, योगेन्द्र भार्गव, गोपाल दत्त मेहता आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट