29 फरवरी तक छात्र-छात्राओं को आवेदन जमा करने में मदद करेगी हेल्प डेक्स।
कानपुर नगर, प्राविधिक शिक्षा परिषद के द्वारा सीाी राजकीय, अनुदानित तथा निजी पाॅलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए बीती 18 जनवरी से आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी और नए शिक्षण सत्र के प्रवेश फार्म भरने के लिए राजकीय पाॅलीटेक्न्कि संस्था में एक निःशुल्क हेल्पडेक्स भी बनाई गयी थी। यह हेल्प डेक्स छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को जमा करने की सहायता के लिए बनाई गयी थी।
बता दें कि राजकीय तथा निजी पाॅलीटेक्निक संस्ािानों में नए शिक्ष सत्र में प्रवेश पाने के लिए बीते माह 18 जनवरी से आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। आवेन पत्र को भरने में अक्सर छात्र-छात्राओं से भूल हो जाया करती है साथ ही कुछ न कुछ गलती हो जाती है। आवेदन पत्र प्रक्रिया आॅनलाइन की जा रही है और छात्रों को आवेदन भरने मे परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेक्स शुरू की गयी थी। संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि हेल्प डेक्स से आवेदनकर्ता छात्र-छात्राओ को काफी सुविधा मिल रही है और आवेदन पत्र भरने में आसानी हो रही है। कही कोई परेशानी होती है तो छात्र-छात्राओं की सहायता हेल्प डेक्स द्वारा की जाती है। 29 फरवरी तक जमा होने वाले आवेदन पत्रों के उपरान्त 16 मार्च से 22 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
हरिओम की रिपोर्ट