वाहन स्टैंड बनने से सुधरेगी शहर की यातायात व्यवस्था
शहर के 20 स्थानों पर 28 वाहन स्टैंड किए जा चुके चिन्हित जल्द ही शुरू होगा काम।
कानपुर नगर, कानपुर की घ्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा लगातार कोशिश की जाती रही है लेकिन अभी तक पूर्ण सफलता नही मिली। सडकों पर फैला अतिक्रमण, बेतरतीब सडकों के किनारे लगने वाले ठेले आदि के साथ ही शहर में चलने वाले ईरिक्शा, आॅटो तथा अन्य दुपहिया तथा चार पहिया वाहनों की अधिकता के कारण भी शहर जाम से जूझता नजर आता है। मुख्य बात तो यह कि शहर में वाहन स्टेंड न होने के कारण कहीं भी रोड किनारे वाहनों को खडा कर दिया जाता है। कई प्रतिष्ठत स्थानों पर दुकानों में जाने वाले, बडी बाजरो में जाने वाले आदि जगहो पर रोड पर ही गाडी खडी की जाती है, जो जाम का बडा कारण बनती है। अब जल्द ही इस समस्या से शहर वासियों को निजाद मिलने वाली है, क्यों कि शहर के 20 स्थानों पर वाहन स्टैंड के लिए 28 स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
शहर में वाहन स्टैंड के न होने के कारण लोग सडक के किनारे अपने वाहलो को खडा करते है जिससे सुगम यातायात में असुविधा उत्पन्न होती है। इससे पहले बीते वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा वाहन स्टेंडों के लिए पार्किंग स्थनों का ठेका समाप्त कर दिया गया था, जिसके बाद और भी समस्या बढ गयी। सडकों पर जगह-जगह बेतरतीब ढंग से लोग अपने अपने वाहनों को खडा करने लगे। लेकिन जल्द ही शहर वासियों को इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा, इसके लिए यातायात संचालन समिति द्वारा किए गए सर्वे के बाद 20 स्थानों पर 28 वाहन स्टैंड बनाये जायेगा और कुछ समय पहले मण्डलायुक्त त पुलिस आयुक्त ने इस प्रस्ताव को तेजी से अमल में लाये जाने के निर्देश भी जारी किए थे। बताया जाता है कि रामदेवी से टाटमिल जाने के रास्ते पर थाने के पीछे खाली जमीन तथा रामादेवी से नौबस्ता वाली रोड पर प्रयागराज फ्लाइओवर के नीचे तथा एचएल गेट के पास तो वहीं रामादेवी से लखनऊ मांग पर पडने वाले जगदम्बा पेट्रोल पंप के सामने स्टैंड बनाया जायेगा। इसी प्रकार घंटाघर सीपीसी माल गोदाम, रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 2पर, सीटीएस ग्राउंड बिठूर रोड, गूबा गार्डन के पास, नरेन्द्रमोहन सेतु के नीचे, रावतपुर रोडवेज बसकार्यशाला के पास पीडब्ल्यूडी जमीन पर, राणी सती मंदिर रावतपुर, रतनदीप अस्पताल के सामने, स्वाती हास्पिटल के सामने, फजलगंज और विजय नगर चैराहे के पास भी वाहन स्टैंड बनाये जायेगा। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी वाहन स्टैंड होगे, जहां वाहनो को खडा किया जाय सकेगा।
हरिओम की रिपोर्ट