आज नितिन गडकरी होगी शहर में, करेगे रिंग रोड का शिलान्यास
एनएचएआई की 93.2 किलों मीटर रिंग रोड परियोजना का किया जायेगा शिलान्यास, करेंगे चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन सडक का लोकार्पण
कानपुर नगर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) की 93.2 किलोमीटर कानपुर ंिरंग रोड परियोजना का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज कानपुर आ रहे है। उनके कार्यक्रम तय होने के बाद से ही एचएचएआई के अधिकारियों द्वारा तैयारियों को पूरा करने का कार्य तेजी से किया जाने लगा था और अब रिंग रोड का शिलान्यास करने आने वाले मंत्री नितिश गडकरी की प्रतीक्षा है।
केंद्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) की 39.2 किलोमीटर की कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करने कानपुर आ रहे है। इससे पहले उनके आने की सूचना के बाद ही एनएचएआई अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियों को तेजी के पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मंत्री नितिन गडकरी पहले रायबरेली, उसके उपरान्त काुनपर तथा इसके बाद उन्नाव में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में सम्मलित होंगे। पहले वह रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकपार्ण करेगे, जिसके बाद कानपुर पहुंचकर वह रिंग रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे। इसके अलावा कानपुर-अलीगढ जीटी रोड फोरलेन माग तथा चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन मार्ग का भी लोकापर्ण करेंगे। उन्नाव पहुंच कर परिवहन मंत्री उन्नाव-लालगंज फोरलेन सडक का लोकापर्ण करेंगे।
हरिओम की रिपोर्ट