सिंधिया ने फिर कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, एक साथ कई नेताओं को दिलाई BJP की सदस्यता
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले सियासत गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. ग्वालियर-गुना इलाके में वे खासतौर पर सक्रिय नजर आ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ बड़ा खेल कर दिया है. सिंधिया ने एक झटके में ग्वालियर कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल कराया.
ये हुए शामिल
सिंन्धिया ने जयविलास पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में वार्ड 19 से कांग्रेस पार्षद कमलेश बलवीर तोमर, वार्ड 62 के पार्षद गौरा अशोक सिंह के अलावा वार्ड 23 से बसपा पार्षद सुरेश सोलंकी, वार्ड 2 से निर्दलीय पार्षद आशा सुरेंद्र सिंह चौहान और वार्ड छह से निर्दलीय पार्षद दीपक माझी को भाजपा का अंग वस्त्र उढ़ाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई.
मुरैना में 243 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जॉइन की थी बीजेपी
मालूम हो, जनवरी 2024 में ही मुरैना से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई और शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंग रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी. इसके अगले दिन ही 243 समर्थकों के साथथ राकेश मावई सिंधिया महल पहुंचे थे और सभी को बीजेपी में शामिल कराया गया था.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने क्षेत्र ग्वालियर -चम्बल में सक्रिय हैं . वे लगातार कई कार्यक्रमों में जनता से संवाद कर रहे हैं और साथ-साथ कांग्रेस को झटके दे रहे हैं. सिंधिया अब तक कई कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करा चुके हैं. वे हर आम ओ खास तक सबसे नजदीकी बनाते दिख रहे हैं और खुद को आम आदमी दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. गुना-शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर सीट पर बढ़ी उनकी सक्रियता ने कई तरह की अटकलों को जन्म दिया है. चर्चा है कि सिंधिया गुना या ग्वालियर सीट से लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट