*UP की लेडी सिंघम से धोखाधड़ी… फर्जी IRS ने की DSP श्रेष्ठा ठाकुर से शादी, मेट्रोमोनियल साइट से हुआ था रिश्ता*
*शामली* मे डीएसपी के पद पर तैनात श्रेष्ठा ठाकुर एक बड़े धोखे का शिकार हो गई।साल 2018 में श्रेष्ठा ठाकुर की शादी हुई थी।पति रोहित ने खुद को 2008 बैच का IRS अफसर बताया था, झारखंड की राजधानी रांची में बतौर डिप्टी कमिश्नर तैनात होना बताया था, अब पूरा मामला फर्जी निकला।पुलिस ने पति रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट