कानपुर शहर के सरकारी वाहनों का ट्रैफिक के मानक नियमो को ताक पर रखकर नया खेल।
क्या सरकारी वाहनों का नियम तोड़ना सही है।
कानपुर के एलएमएल चौराहे पर खड़ी होने वाली ये सरकारी गाड़ी सेल टैक्स अधिकारी की है
इसमें जानते है क्या क्या खेल है.?।*
1.बीमा नही है।
2.फिटनेस नही है।
3.पॉल्यूशन खत्म है।
और सबसे बड़ी बात ये है कि जब एक तरफ आम जनता को रोककर ट्रैफिक के अधकारी एस एच आरपी नंबर प्लेट को लगाने के लिए जागरूक कर रहे वन्ही दूसरी तरफ सरकार के कर्मचारी ही उड़ा रहे है ट्रैफिक की धाजिय्या ।
क्या उनके लिए कोई नया कानून या फिर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती।*
उत्तर प्रदेश सरकार लिखी टाटा सूमो को आप देख सकते हैं।
क्या नियम कानून केवल आम जनमानस के लिए है ।
*क्या सेल टैक्स अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैफिक के नियमो की नही है जानकारी ।*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट