आरोपी पटाखा फैक्ट्री मालिक राजू और मुन्ना पटेल के भाई मन्नी को कांग्रेस विधायक आरके दोगने का संरक्षण है.
पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पटाखा दुर्घटना में हुए घायल व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. डॉ. यादव ने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ है. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.
भाजपा ने कहा, कांग्रेस तो वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है
हरदा विधायक आरके दोगने के इस तरह आने को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अशोभनीय बताया। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने विधायक दोगने पर ही आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं। कमल पटेल ने आरोप लगाया कि आरके दोगने के संरक्षण में ही पटाखों की फैक्ट्री चल रही थी। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है। कांग्रेस बम, आतंकवाद की जड़ है। कांग्रेस तमाशा न करे। मानवीय आधार पर सरकार की कार्रवाई में सहयोग करे। शर्मा ने कहा कि बम की माला पहनना लोकतंत्र के जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता।
बमों की माला पहनकर पहुंचे विधायक
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई है। सरकार अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच विधायक आरके दोगने अपना विरोध प्रदर्शन करने बमों की माला पहनकर पहुंचे। हरदा में हुए भयानक विस्फोट को लेकर कांग्रेस, भाजपा सरकार के ऊपर हमलावर है। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा नेताओं के संरक्षण में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी। लोगों का जीवन तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। उधर, भाजपा ने भी कांग्रेस विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट