कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के रात्रि में पोंगा क्रायक्रम के चलते स्वरूप नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना/चौकी पुलिस क्षेत्र में अलर्ट ‼️*
कार्यक्रम आयोजक द्से वार्ता करने में बताया गया कि बीते कई वर्षों से पोंगा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया जाता है जो की पूर्वजो के समय से चला आ रहा है पूर्व में चार वर्षों पहले यह कार्यक्रम चुन्नीगंज में आयोजित किया जाता था कार्यक्रम में मौजूद लोगो से वार्ता करने पर वाल्मीकि समाज द्वारा पोंगा त्योहार के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि मेट्रो कार्य के चलते स्थान परिवर्तित कर अब स्वरूप नगर के मोतीझील में आयोजन राजकुमार जी द्वारा कार्यक्रम को आयोजित कर निशान मान्यता के अनुसार 11 बजे रात्रि से सुबह 4बजे तक ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम नाच गाना बजते हुए वाल्मीकि समाज का पोंगा त्योहार आयोजित किया जा रहा..!*
वाल्मीकि समाज के पोंगा कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय जी बात करने बताया गया है कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिससे पोंगा कार्यक्रम में कोई समस्या उत्पन्न न हो सके सभी कार्यक्रम के आयोजकों को थाना परिसर में बुलाकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




