*कानपुर*
*कानपुर नगर में रात्री में गंगा बैराज से डीएस कैफ़े जाने वाली सड़क पर एक भ्रामक वीभत्स दृश्य,हवा बहियार एवं महिला डायन के वायरल वीडियो ,फ़ोटो से सोशल मीडिया पर कुछ अर्जकतत्वों द्वारा लगातार वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसकी किसी प्रकार की जानकारी जुटाने पर पता चला है की कुछ वर्षों पहले भी इस तरह के मामले को वायरल किया गया था..*
*जाँच का विषय..?*
*उक्त फेक घटना के वायरल वीडियो की जानकारी करने पर बताया गया की बताया जा रहा की गंगा घाट थाना क्षेत्र के डीएस कैफे से वापस आने वाले तीन युवकों में एक युवक जिसका नाम आरिफ बताया जा रहा महिला के अचानक चीखने,चिल्लाने की आवाज सुनकर जब महिला को बचाने के लिए पहुंचते ही महिला डायन के शिकार से खून से लथपथ होते जब दूसरे दो साथियों द्वारा युवक को बचाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया तो अपने परिजनों और मित्रो को बतायी घटना के विषय में जानकारी जुटाने पर पता लगा की खबर भ्रामक है उक्त घटना क्रम का कोई भी असितत्व एवं किसी थाना क्षेत्र को कोई जानकारी नहीं है इस घटना क्रम..!!*
*वायरल फेक वीडियो की जानकारी अनुसार भ्रामक कर वायरल दो दिनों से वायरल की जा रही..!*
*भ्रामक वायरल वीडियो को बिना किसी तथ्य एवं पीड़ित द्वारा घटना का जिक्र न किए जाने के चलते वायरल वीडियो फ़ोटो को भ्रामक कर वायरल करने वालो के ख़िलाफ़ सख्त हिदायत दुबारा ऐसी हरकत करने वालो के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही..!*
*जल्द ही फेक उक्त घटना को वायरल करने वाले युवक का टाइम्स एंड स्पेस न्यूज़ की तरफ से जानकारी कर किया जाएगा खुलासा…!*
जल्दी से जुड़े हमारे चैनल से टाइम्स एंड स्पेस चैनल
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी के साथ




