*आटो रिक्शा में छात्रा से गैंगरेप-दो दरिन्दों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली*
बाँदा-/जनपद बांदा में एसपी पलाश बंसल के चलाए गए ऑपरेशन लंगड़ा अपराधियों के ऊपर लगातार गाज बनकर गिर रहा है, ताजा मामले में ऑटो रिक्शा में जा रही नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने वारदात के महज 03 घंटे बाद ही पुलिस मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है, दोनों आरोपियों के मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया सीएनजी ऑटो और तमंचे कारतूस भी बरामद किए गए हैं।आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में कल देर शाम एक 15 वर्षीय बालिका शहर से ट्यूशन पढ़कर ऑटो से अपने गांव वापस लौट रही थी रास्ते में ऑटो चालक और उसके एक साथी ने इस बालिका के साथ जबरन बलात्कार किया और फरार हो गये, पीड़िता और उसके परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल थाना कोतवाली में दर्ज कराई और देर रात ही पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए पीड़िता के बयान, सीसीटीवी, सर्विलांस और मिनट 2 मिनट ट्रैकिंग से इस आरोपी ऑटो चालक मनोज यादव और उसके साथी अनिल वर्मा की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी और आज सुबह बांदा शहर कोतवाली के करिया नाला के पास से पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर ली, अपने को फंसता देख आरोपी मनोज यादव और अनिल वर्मा ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है,इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि इस वारदात की जानकारी होते ही मुकदमा दर्ज कर तत्काल पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और सीसीटीवी, सर्विलांस और मिनट 2 मिनट ट्रैकिंग से 3 घंटे के भीतर ही आरोपियों की घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज के बाद इनको जेल भेजा जाएगा।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




