सर्दी शुरू पर रैन बसेरे की हालत नहीं सुधरी… अभी भी खुले में रात बिताने को लोग मजबूर
शहर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है। वहीं, सर्द हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है। अधिकारियों के निर्देश पर कुछ रैन बसेरों की हालत सुधर गई है, लेकिन ज्यादातर अभी भी रहने लायक नहीं हैं। हालांकि, इस बीच महापौर प्रमिला पांडेय ने बिना नियम के रैन बसेरे में ठहरोन पर पाबंदी लगा दी है। बिना आधार के किसी भी बाहरी को रोकने पर रोक होगी। वहीं, बेवजह रुकने वालों पर भी सख्ती होगी।
नगर निगम के शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में 28 रैन बसेरा हैं। जहां बेघर लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। लेकिन मौजूदा समय में कई रैन बसेरों की बुरी हालत है। कहीं, आवारा जानवर सो रहे हैं, तो कई जगह ताले बंद हैं। कई रैन बसेरे में तो लोगों का कब्जा तक है। जहां खुलें हैं वहां बिजली कटी हुई है। जोन-4 के रैन बसेरे की हालत सबसे खराब हैं। भैरव घाट स्थित बने रैन बसेरे में तो पुलिस का कब्जा है।
अधिकारियों के निरीक्षण में रैन बसेरे के प्रथम और दूसरे तल पर पुलिस कर्मी रहते मिले। वहीं, बेसहारा लोग बाहर खुले आसमान में रात गुजारने को मजबूर हैं। सिविल लाइंस में स्थित रैन बसेरे का ठेका खत्म हो चुका है। लेकिन, इसके बावजूद यहां आसपास के लोगों का कब्जा है।
हालांकि, सिविल लाइंस स्थित रैने बसेरे में पर्याप्त सुविधायें हैं। जूही के उस्मान पुर स्थित रैन बसेरे की हालत सही है। यहां लाइट, बेड, गड्डे और रजाई का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। घंटाघर स्थित स्मार्ट रैन बसेरे में भी अधिकारियों ने लोगों के ठहराने के लिये पर्याप्त व्यवस्था कराई है।
कई जगह कंबल, पेयजल की व्यवस्था नहीं
ठंड शुरू हो चुकी है, लेकिन परमट, चाचा नेहरू अस्पताल परिसर, बाबू पुरवा रैन बसेरा में शौचालय, पेयजल, बेड, कंबल की व्यवस्था नहीं की गई है। आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी होने की वजह से बेसहरा लोग परेशान हैं।
रैन बसेरा का नाम और क्षमता
एक्सप्रेस रोड – 100, एक्सप्रेस रोड – 100, बिरहाना रोड एलो.डिसपेंरी -50, सरसैय्या घाट स्थायी -50, सुतरखाना स्थायी – 100, फूलबाग पुलिस चौकी के पीछे – 100, नवाबगंज अस्पताल -100, ग्वालटोली मेटरनिटी सेंटर- 50, भैरो घाट -50, पॉवर हाउस चौराहा राहा स्थायी -50, चिडियाघर चौराहा स्थायी- 50, जाजमऊ सामुदायिक केन्द्र स्थायी- 50, सुजातगंज डम्प सामुदायिक केंद्र 50, डॉ. बीएन भल्ला चिकित्सालय बाबूपुरवा 50, उस्मानपुर 100, सीसामऊ अस्पताल शेल्टर होम (रैन बसेरा) -50, चन्द्रिका देवी मेटेरनिटी सेंटर -100, लाला लाजपतराय हास्पिटल- 50, बाल भवन -50, दर्शन पुरवा मेटरनिटी सेन्टर -100, जेएएम चिकित्सालय- 100, श्री रत्न शुक्ल इंटर कालेज जूही -100, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय- 100, चाचा नेहरू लायन्स क्लब -50, समुदायिक केंद्र क्यू ब्लाक गोविंद नगर- 50, काकादेव सामुदायिक केंद्र -50, पनकी हनुमान मन्दिर -100, शास्त्री नगर होम्यो डिस्पेन्सरी -50, विजय नगर चौराहा -100
कई जगह नगर निगम के ठेकेदार दिक्कत कर रहे हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी कई जगह काबिज हैं, मैंने हर जगह निरीक्षण कर आम लोग और जरूरत मंद लोगों के लिये रुकवाने की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।- प्रमिला पांडेय, महापौर
सुमित सिंह की रिपोर्ट