कानपुर
*विषय:*
*कुशाग्र हत्या कांड में तीन आरोपितों ने कबूला अपने द्वारा किए गए कृत के बारे मे..!*
*कुशाग्र हत्याकांड के मामले में आज मृतक के चाचा सुमित कनोडिया ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि कुशाग्र के शव को छिपाते हुए रचिता, प्रभात और शिवा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। घटना की रात पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया था। इसके बाद प्रभात के घर के बाहर मौजूद छोटे कमरे से कुशाग्र का शव आरोपियों ने बरामद कराया.!*
*kanpur:*
*30 अक्टूबर 2023 को रायपुरवा निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में कुशाग्र के ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और साथी शिवा गुप्ता को गिरफ्तार किया था। मामला एडीजे–11 सुभाष सिंह की कोर्ट में ट्रायल पर..!*
*प्रभात के घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी कुशाग्र के शव को बगल के कमरे में छिपाते हुए कैद हो गए थे। पुलिस ने जब आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज दिखा कर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया…!*
*उक्त प्रकरण में कुशाग्र के चाचा ने की थी शव की शिनाख्त,इसके साथ ही तीनों आरोपियों ने प्रभात के घर के बगल में स्थित कमरे में ले गए थे, जहां कुशाग्र का शव मिला था। उन्होंने कुशाग्र के शव की शिनाख्त की..!*
*इसके साथ ही शिवा के अधिवक्ता मनीष शर्मा ने सुमित कनोडिया से जिरह की। शिवा के अधिवक्ता ने सुमित से पूछा कि घटना से पहले उन्होंने कभी शिवा को देखा थ, जिस पर उन्होंने मना किया। एडीजीसी ने बताया कि अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी।..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




