कानपुर बिग ब्रेकिंग
*डबल इंजन सरकार की मेट्रो में दिखाई पड़ी खामियां*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज़ खास खबर
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर मेट्रो हुई धड़ाम, तकनीकी फॉल्ट के चलते दो घंटे यात्रियों को करना पड़ा इंतज़ार*
*प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान पर समय पर पहुंचने के लिए मेट्रो से सफ़र करने वाले यात्रियों के साथ हुआ बड़ा धोखा*
*कचहरी बड़ा चौराहे से कई अधिवक्ता और आम जनता अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए बैठी कि तभी कुछ दूरी तय करने के बाद नवीन मार्केट के पास मेट्रो में हुआ तकनीकी फॉल्ट*
*कई यात्रियों ने मेट्रो प्रशासन पर जताई नाराज़गी, कहा शहर की जनता के साथ मेट्रो प्रशासन ने किया है धोखा*
*मेट्रो अधिकारियों ने मेट्रो की खामियां छुपाने के लिए यात्रियों को बहलाया, और खामियां छुपाने के लिए यात्रियों का किराया की वापस*
*तो वहीं तकनीक फॉल्ट के सही होने का किया कई यात्रियों ने किया इंतजार, फॉल्ट सही होते ही स्टेशन पर यात्रियों छोड़ कर गायब हुई मेट्रो*
*यात्रियों के आक्रोश और मेट्रो की खामियां को छुपाने के लिए स्टेशन से मेट्रो प्रशासन हुआ फरार*




