*कानपुर ब्रेकिंग*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज*
*डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी*
*ज़िला अधिकारी महोदय की पहल से अब शहर में होंगे ऑटो/टेंपो के लिए एक नही,दो नही, 20 पार्किंग स्थल।*
*ज़िला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी, एआरटीओ अंबुज, व नगर निगम के अधिकारियों ने 20 पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण।*
*ज़रूरी सुविधाओं के साथ इन 20 स्थानों को वैध पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।*
*ज़िला अधिकारी महोदय ने नगर निगम को दिया निर्देश कि जल्द से जल्द इन पार्किंग स्थलों को विकसित कर के संचालित करें।*
*ऑटो/टेंपो एसोसियेशन ने इस सराहनीय कार्य के लिए ज़िला अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया।*




