कानपुर ब्रेकिंग
निचली गंगा नहर के राजवाह (बंबा ) पर अवैध कब्जे लगातार जारी
निचली गंगा नहर विभाग नोटिस नोटिस के खेल में व्यस्त
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के नाम पर किया जा रहा कब्जा धारकों का बचाव
विगत 15 फरवरी को विभागीय अधिकारियों ने जारी की थी अवैध कब्जा धारकों को नोटिस
24 फरवरी को ढहाए जाने थे अवैध कब्जे
नियमानुसार 15 दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं हुई अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्रवाई
एक बार पुनः नोटिस नोटिस की यार्कर डालने के मूड में विभागीय अधिकारी
अवैध खुले होटल ,चाय की दुकान,बिरयानी कार्नर और ढाबों में केस्को कर्मचारियों की शह पर हो रहा बिजली का प्रयोग (सूत्र)
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आईआईटी के पीछे से लेकर पूरे बंबा रोड पर है अवैध कब्जे
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




