*ताला तोड़कर जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपये चोरों ने किए पार*
कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम बंथरी में 6/7 फरवरी की रात में संयुक्त परिवार के घर में लगे लोहे के दरवाजों में बंद तालो को तोड़कर कमरे में रखे बक्सों जिनमें महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए एक लाख पन्द्रह हजार और उमाकांत के घर में रखे महिलाओं के सोने चांदी के जेवरात व 36000 रुपए एक शूटकेश में रखे थे अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने में सफल रहे। सभी चोरों ने रिहायसी मकान के सभी दरवाजों को महिलाओं की ही साड़ी से बांधकर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।चोरी की किसी प्रकार की भनक मकान में निवास कर रहे परिवारजनों को नहीं लगी। घटना की सूचना थाना कमासिन में पीड़ित परिवार के मुखिया लक्ष्मी विलास ने लिखित पत्र देकर दी। ग्रह स्वामी लक्ष्मी विलास गौतम भतीजे उमाकांत गौतम ने बताया कि रात्रि 6/7 फरवरी की 11 बजे के लगभग खाना खाकर परिवार के सभी लोग सो गए थे रात्रि में 2 बजे के लगभग लघुशंका को उठे तो बाहर से दरवाजा कपड़े से बंधा हुआ मिला तभी बड़े लड़के प्रदीप को फोन कर जगाया तो उसके भी कमरे के दरवाजे कपड़े से बंधे थे। किसी तरह बाहर निकल कर देखा तो सभी कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था जिन कमरों में बक्से जेवर नग़दी रखे थे उनके ताले टूटे मिले चार बक्से गायब थे।रात्रि में ही चोरी की सूचना मोबाइल से 112 नंबर पुलिस को दी गई इस समय भतीजे उमाकांत गौतम जो दूसरे घर में परिवार सहित रहते हैं उसे भी जगाया जिसके घर में भी सभी दरवाजे कपड़े से बंधे हुए थे लेकिन शोरगुल होने पर उमाकांत के बड़े भाई जगे और घर में चोरी हो जाने की खबर हुई। उमाकांत गौतम ने बताया कि चोर बड़ा बक्सा नहीं उठा पाए छोटा शूटकेश से कपड़े निकाल कर फेंक गए और नगदी 36000 रुपए शूटकेश सहित चुरा कर ले जाने में सफल रहे। घटना की खबर पर थाना कमासिन प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने घटनास्थल का पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया खोजबीन करने पर घटनास्थल से 500 मीटर दूर मसूर के खेत में अलग-अलग स्थान पर टूटे पड़े बक्से मिले। जिसमें आधार पासबुक खेती की खतौनी कपड़े पड़े हुए थे और जेवर नग़दी गायब थे।कुछ ही दूर में खेत में ही सीढी भी पड़ी मिली जिससे यह प्रतीत होता है कि अज्ञात चोर सीढी लगा लगाकर मकान की छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से निकल भागे ।समाचार लिखे जाने तक थाना कमासिन पुलिस ने बी एन एस की धारा 331/4 धारा 305 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग थाना प्रभारी कमासिन से की है ।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




