महाकुम्भ में स्नान के साथ संतों का आशीर्वाद लेना भी जरूरी+ मालिनी अवस्थी
महाकुम्भ नगर। प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने महाकुम्भ में श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे केवल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान तक ही सीमित न रहें, बल्कि संतों का आशीर्वाद भी लें। मालिनी अवस्थी ने कहा, “महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं का उद्देश्य सिर्फ स्नान करना नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ का संदेश पूरे विश्व में गया है कि जो इस पावन अवसर पर स्नान नहीं करेगा, वह इस सौभाग्य से वंचित रह जाएगा। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए आ रहे हैं।
भारतीय प्रवासियों के साथ हुआ आतंकवादी जैसा व्यवहार अत्यंत दुःखद- कांग्रेस
प्रयागराज(आरएनएस )। अमेरिका सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ हुआ दुर्व्यवहार पूर्ण कृत्य से देश की सबसे पुरानी और राष्ट्र तथा राष्ट्रीय नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा करने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को भी गहरा दुःख हुआ है। जिसके कारण आज महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में धरना स्थल सिविल लाइंस प्रयागराज पर अमेरिका के इस दुष्कृत्य के विरोध में आ विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि भारतीय प्रवासियों के साथ अमेरिका के इस दुर्व्यवहार से भारत की छवि विश्व पटल पर धूमिल हुई है। भारत की वर्तमान भाजपा सरकार अमेरिका के आगे नतमस्तक हो गई है, क्योंकि छोटा सा देश कोलंबिया और मैक्सिको ने अपने अपने प्रवासियों को लेकर आए अमेरिका के सैनिक जहाज को उतरने नहीं दिया। उनको वापस अमेरिका भेज दिया लेकिन भाजपा सरकार के मुखिया सबसे बड़े राष्ट्रवाद का चोला ओढ़े हुए है, अपने देश के नागरिकों को ससम्मान वापस नहीं ला पाये।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की विदेशनीति ही नहीं आर्थिक और रक्षा नीति में भी फिसड्डी साबित हुई है। भारत के प्रधानमंत्री को इस अपमान जनक घटना के लिए उन अप्रवासियों तथा देश से माफी मांगनी चाहिए तथा अमेरिका के इस दुष्कृत्य के लिए चेतावनी भी देनी चाहिए। यदि देश का मुखिया नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा नहीं कर पाए तो उनको तत्काल प्रभाव से अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है इस्तीफा दे देना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रुप प्रदीप मिश्र अंशुमन, राजेश राकेश, मोहम्मद इरफान, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, सादाब अहमद, विष्णु कांत पांडेय, सतीश श्रीवास्तव, रामसुन्दर यादव, अब्दुल कलाम आज़ाद, रचना पांडेय, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र केसरवानी उपस्थित रहे।




