आगरा

आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र की श्री कृष्ण गौशाला में गायों के रखरखाव के लिए लोग लाखों रुपए का दान देते हैं इसके बावजूद भी गौ माता की बुरी दुर्दशा हो रही है आज से पूर्व में भी 22 दिसंबर 2024 को गौशाला में गोवंश का प्रकरण आया था सामने कभी-कभी गौशाला में पालतू कुत्ते भी गोवंश पर हमला कर देते हैं आज दिनांक को भी यही दुर्दशा आज देखने को मिली गौ माता ठंड के मौसम में भरे हुए पानी के अंदर बैठी हुई थी तथा एक गौ माता घायल अवस्था में कुत्ता उसके रक्त को चाट रहा था माननीय प्रधानमंत्री माननीय उत्तर प्रदेश हमारे परम पूजनीय योगी आदित्यनाथ जी से मैं अपील करता हूं कि ऐसी गौशालाओं का निरीक्षण करवाई और गौशाला संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए राष्ट्रीय महासचिव मयंक सिंह गौ रक्षा नारी रक्षा सेवा दल
विकास द्विवेदी की रिपोर्ट




