*कानपुर यातयात…
*कानपुर डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार के आदेशों का पालन करना टी एस आई को पड़ा महंगा…?
*डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार के सख्त आदेशों के बाद यातयात माह के चलते गलत दिशा में वाहन चलाने वाले ,बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों पर कार्यवाही के चलते सर्किट हाउस पर लगे यातयात टी एस आई अमित भार्गव के द्वारा वाहनों पर कार्यवाही करने पर वाहनों की वसूली करने वाले उक्त लोगो ने संगठन बनाकर बनाया कार्यवाही न करने का दवाब..?
*उक्त लोगो ने यातयात पुलिस पर दवाब बनाकर कार्यवाही के चलते लगाया पुलिस पर रुपए वसूलने का आरोप…
*यातयात दरोगा को अकेले देखते उक्त लोगो ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए बनाया दवाब…
*यातयात टी एस आई ने अपने आपको उक्त लोगो से कार्यवाही न करने के दवाब में चारों तरफ से घिरे होने के उक्त प्रकरण की जानकारी यातयात कंट्रोल को दी सूचना…
*जानकारी अनुसार बताया गया कि उक्त लोगो एक शोएब नाम का युवक बिना मानक के अवैध तरीके से ऑटो, टेम्पो,रिक्शा खड़ा करा कर सड़क पर गलत तरीके से सवारियों को भरवाता है..और अपना रौब झाड़ते हुए यातयात विभाग के टी एस आई से सभी ऑटो टेम्पो चालकों को एकत्रित कर दवाब बनाने में लग गया…?
*यातयात पुलिस के कार्यवाही करने से दबंगो ने यातयात के दरोगा को घेरा तो…?
*ऐसे दबंग किस्म के उक्त लोगों को पुलिस का डर नहीं बचा तो आम जनमानस का क्या होगा..?
*दरोगा को घेरने के कार्यवाही न करने देने के बाद में उक्त लोगो द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पहुंच गए यातयात पुलिस लाइन शिकायत प्रार्थना पत्र लेकर…
*जांच का विषय आप वीडियो में देख सकते है कितनी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अकेले दरोगा को दबाव में लेते हुए।
ब्यूरो रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO