We Are Foundation ने सिलाई प्रशिक्षण का प्रथम चरण का किया शुभारंभ,
विजय कपूर की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO
नोट (हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करिए)
बीकानेर lWe Are Foundation की डायरेक्टर अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना के निर्देशानुसार और जॉइंट सेक्रेटरीअंजू जी भाटी और सचिव सुनील जी भाटी के नेतृत्व में मुक्ता प्रसाद ब्रांच ऑफिस में सिलाई सेंटर का प्रथम चरण आरंभ किया गया फाउंडर अर्चना सक्सेना ने बताया कि हाल ही में 27 दिसंबर को इस सिलाई सेंटर का शुभारंभ किया गया था और आज प्रथम बैच की महिलाओं के साथ इस बैच को प्रारंभ किया गया है सेक्रेटरी जॉइंट सेक्रेटरी अंजू जी भाटी ने सभी महिलाओं को इस शिविर के लिए उत्साहित किया संपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य योगदान फाउंडेशन के सचिव सुनील जी भाटी का रहा है उन्होंने बताया कि आज सफलता पूर्ण प्रथम बैच का आज शुभारंभ किया गया फाउंडर अर्चना जी ने कहा कि हम इस अभियान को आगे से आगे महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाएंगे ताकि इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं उठा सके हमारी ही We Are फाउंडेशन की एक सदस्य गीता जी रामचंदानी इस केंद्र में प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगी l सिलाई सीखने आई हुई महिलाए तबस्सुम ,नेहा सेन,पूनम नरूका ,उषा देवी आदि ने इस कोर्स में अपनी अत्यधिक उत्सुकता दिखाई संस्था से सदस्य विजय जी स्वामी सुनील जी भाटी गीता रामचंदानी अंजू जी भाटी आदि का संपूर्ण सहयोग रहा फाउंडर अर्चना सक्सेना ने सभी का धन्यवाद दिया और कहां किया कार्य सभी के सहयोग से हुआ है पूरी संस्था के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत आभारl