* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
22/5/2024
*1* यूपी में मोदी बोले-इन्हें नहीं मालूम 56 इंच क्या है, मैं गरीब मां का बेटा हूं, मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है,कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को बाथरूम में बंद कर दिया था, ये लोग संविधान की बात कर रहे हैं
*2* ‘यूपी में दो शहजादे देख रहें 79 सीटें जीतने का सपना’, अखिलेश के बयान पर PM का तंज;
*3* पीएम मोदी ने कहा कि राम से राष्ट्र। विरासत से विकास के मंत्र से भारत आगे बढ़ रहा है। पांचवीं अर्थ व्यवस्था का देश बन चुका है। भारत का सम्मान बढ़ गया है। भारत जब बोलता है तो पूरी दुनिया सुनती है। दुनिया कदम मिलाने की कोशिश करता है। यह जो हमें आँखे दिखता था, वह न घर का न घाट जैसी है। पाकिस्तान पस्त पड़ गया है
*4* ‘इंडी गठबंधन वाले रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं…’, बस्ती में PM मोदी ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
*5* ‘पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK’, बंगाल से अमित शाह ने भरी हुंकार
*6* ‘राज्य में भाजपा की 30 सीटें आते ही ममता सरकार की विदाई’, बंगाल में गरजे अमित शाह; कांग्रेस-टीएमसी को घेरा
*7* हरियाणा में राहुल गांधी की रैली, कहा- बीजेपी वाले झंडा लेकर खड़े होते हैं, जब मैं अडानी कहता हूं तो वह मुंह नीचे कर लेते हैं
*8* सेना पर संभलकर बोले कांग्रेस और धार्मिक मसलों पर भाजपा कसे लगाम, चुनाव आयोग की नसीहत
*9* राजनाथ सिंह ने सुनाई इमरजेंसी वाली कहानी: 24 साल का था, 16 महीने जेल में रखा, मां की मृत्यु पर भी पेरोल नहीं मिली
*10* झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, चुनाव प्रचार के लिए इजाजत मांगी थी
*11* ‘युद्ध के लिए हर समय तैयार रहें’, हिंद महासागर में चीन की बढ़ती आक्रमकता के बीच अधिकारियों से बोले नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी
1
*12* FII: चुनाव शुरू होने के बाद हर दिन ₹18000 करोड़ की बिकवाली, विदेशी निवेशकों के डर का 2004 से क्या है कनेक्शन?
*13* देश में 19 अप्रैल 2024 को आम चुनाव की शुरुआत होने के बाद से विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) अब तक 37,700 करोड़ रूपये की बिकवाली कर चुके हैं। पिछले 21 कारोबारी सत्रों के दौरान विदेशी निवेशकों ने हर दिन औसतन 1800 करोड़ रुपये की बिकवाली की है
*14* राजस्थान, हरियाणा में पारा 47 डिग्री के पार, दिल्ली-UP समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट; केरल और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार, अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
*15* इजरायल को करारा झटका, स्पेन समेत तीन देशों ने फिलिस्तीन को दी मान्यता; टूटे कूटनीतिक रिश्ते
*16* 8 दिन से लापता बांग्लादेशी सांसद कोलकाता में मृत मिले, पुलिस ने कहा- ये प्री-प्लान मर्डर, 3 गिरफ्तार; इलाज के लिए भारत आए थे
*17* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद