*बड़ी खबर
*कानपुर हाइवे पर सक्रिय मवेशी गाड़ियों से वसूली करने वाले गैंग का जल्द होगा पर्दाफाश.!!*
*व्यापारियों ने पनकी थाने में दी गाड़ी रोककर वसूली करने वाले आरोपियों के खिलाफ तहरीर.!!*
*खुद को कथित पत्रकार और पशु रक्षक दल के लोग बताकर ढुलाई गाड़ियों को जबरन रोक करते थे वसूली.!!*
*नगद नही तो आन लाइन पैसे लेकर जाने देते थे गाड़िया,पैसे भेजने के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर थाने में किए पेश.!!*
*बीते रविवार को पनकी ओवरब्रिज में गाड़ी रोककर वसूली नही देने पर ड्राइवर से की गई मारपीट.!!*
*पुलिस से व्यापारियों ने लगाई उगाहिबाज लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का गुहार.!!*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट