कानपुर, 13 अप्रैल। बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज बेनाझबर, में आज डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती मनायी गयी। मुख्य अतिथि मा० श्री अमरनाथ जी (सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रांत) ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन पर आधारित कई प्रसंग सुनाकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। आपने डॉ० भीमराव अम्बेडकर के शिक्षा हेतु, समाज सुधार हेतु तथा नारी सशक्तीकरण के लिए किये गये संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को बाबा साहब के द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। आपके प्रेरणादायी उद्बोधन के बाद सभागार में उपस्थित कई छात्र-छात्राओं ने जिज्ञासावश आपसे बाबा साहब के जीवन पर आधारित कई प्रश्न पूछे। आपने सहज भाव से छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
मुख्य अतिथि का परिचय वरिष्ठ शिक्षक रविशंकर ने कराया, आभार प्रदर्शन ब० उन्नति ने किया। ब० मेहर पाण्डेय ने आंग्ल भाषा में एवं ब० राशि अवस्थी ने मातृभाषा में बाबा साहब के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। ६० शैली गुप्ता ने एकल गीत (साधना के देश में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट