उन्नाव : स्वास्थ महकमे को हिला देने वाला वीडियो हुआ वायरल
ये वीडियो है उन्नाव जिला अस्पताल के अंदर का
शाम होते ही जिला अस्पताल बन जाता मैखाना बार
सरकारी जिला अस्पताल के अंदर कमरों में सजती है महफिले
और पूरी रात चलती है शराब की दावतें
तेज साउंड बॉक्स के बीच उड़ती है अस्पताल के नियमों की धज्जियां
लोग एम्बुलेंस के फोन पर फोन करते है
वहां कमरे के अंदर बने मैखाने में मरीजों की जान से खिलवाड़
हर बार सीएमओ ,सीएमएस को दोषी ठहराते है
बाद में मामला रफा-दफा कर एक साथ लगाते है ठहाके।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट




