लखनऊ – नकली नमक बेचने वाले किराना स्टोर पर छापेमारी।
दुबग्गा थाने के पास किराना स्टोर मे छापेमारी।
पुलिस को लेकर कंपनी की लीगल टीम ने की संयुक्त छापेमारी।
नमक की बिक्री करने वाले मो0 मिया किराना स्टोर पर छापेमारी।
छापेमारी के दौरान TATA का 12,500 किलो डुप्लीकेट नमक बरामद।
नकली TATA नमक के 1 किलो के 12,500 पैकेट बरामद।
पुलिस ने नकली नमक की भारी खेप को सील किया।
नकली TATA नमक बेचने और सप्लाई करने का काम करते है किराना स्टोर मालिक मो0 मिया।
दुबग्गा थाने मे कॉपी राइट एक्ट के तहत मो0 मिया पर FIR की चल रही प्रक्रिया।
सह संपादक
संजीव सक्सेना की रिपोर्ट