आपदा प्रबंधन टीम द्वारा अमोनिया गैस रिसाव के दौरान सुरक्षा के लिए दिए टिप्स
कानपुर नगर, नोबेल एकेडमी फायर एंड सेफ्टी इंजीयरिंग द्वारा जिला आपदा प्रबंान प्राधिकरण कानपुर के तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा0लि0 मयूर रिफाइनरी में अमोनिया रिसाव पर प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल आयाजिन की गयी।
कार्यक्रम में पर्वेक्षक लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया कि सामान्य कार्य चल रहा था, अचानक अमोनिया रिसावा की सूचना पर सुरक्षा अधिकारी द्वारा फयर कंट्रोल को सूचना दी गयी। सुपरवाइजर आशुतोष इमरजेंसी सायरन बजाते हुए लोगों को हवा के विपरीत स्थल पर पहुंचने के निर्देश्ज्ञ दिऐ साथ ही मृदुलेन्द्र सिंह, द्वारा अमोनिया के प्रभाव को कम कराया तो फायरमैन मनोज बबीए सेट पहनकर आपरेटर के सहयोग द्वारा वाल्ब बंद किया। लखन शुक्ला ने बताया कि अमोनिया गैस सेहत के लिहाज से काफी खतरनाक होती है, इसके बचाव हेतु गीला कपडा नाक व मुंह पर लगाए, वहीं घ्ज्ञायल को सीपीआर देकर एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, यश मेहता, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, अभिषेक मिश्र, प्रवेश तिवारी, प्रदीप वर्मा, राजीव, अग्नि सुरक्षा, सुरक्षा दल, अमोनिया संयंत्र के प्रबंधक, ऑपरेटर उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट