आज से फरवरी से बदला रहेगा कई ट्रेनों के रूट का संचालन
13 फरवरी तक बदले रास्ते से चलेगी ट्रेने, जिवनाथ पुर स्टेशन पर हो रहा यार्ड रीमॉडलिंग का काम
कानपुर नगर, कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। कारण यह कि जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जा रहा है और इसी के कारण रेल प्रशासन ने प्रयागराज मंडल के अंतर्गत पं0 दीनदयाल उपाध्याय खंड में डीएफसी लिंक लाइन के कनेक्शन को देखते हुए दिशा निर्देश दिऐ है। नौ फरवरी को 15632 गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस व दीन दयाल उपाध्याय जं0 मिर्जापुर-प्रयागराज के बजाये डीडीयू वाराणसी-प्रयागराज रामबाग प्रयागराज का संचालन होगा। 128018 आनंद बिहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस प्रयागराज मिजापुर डीडीयू के स्थान पर प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग वाराणसी-डीडीयू रास्ते से चलेगी। आनंदविहार टर्मिनल-गया प्रयागराज-मिर्जापुर डीडीयू जंक्शन के स्थान पर रामबाग-वाराणसी के रास्ते 10 फरवरी को चलेगी तो वहीं 12 फरवरी को 22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर प्रयागराज-मिर्जापुर-डीडीयू के स्थान पर रामबाग वाराणसी के रूट पर चलेगी। नौ फरवरी को 12820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल- लखनऊ डीडीयू रास्ते चलेगी तो 11 वरवरी को 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ डीडीयू चलेगी। 10 फरवरी को 12826 आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ डीडीयू के रास्ते साथ ही 12324 बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस प्रयागराज, प्रयाग-जंघई-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलेगी।9 फरवरी को ही 12820 उउीसा संपर्क क्रांति कानपुर सेंट्रल-लखनऊ डीडीयू के मार्ग से चलेगी।
हरिओम की रिपोर्ट