डीजी पीजी महाविधालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
कानपुर नगर, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्राइस्ट चर्च प्लेग्राउंड में सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारंभी अनंता स्वरूप महाविधालय प्रबंध समिमि सदस्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रतियोगिता में बीएड, शारीरिक शिक्षा विभाग, बीए, एमए, एमएससी, एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स की लगभग 300 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में विशेष स्थान रखने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित व उत्साहित किया गया। खेलकूद की वार्षिक आख्या डा0 कुमुद लता सिंह ने प्रस्तुत की। प्रतियोगिताओं में दौड, कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, रिले रेस में छात्राओं ने हिस्सा लिया तो वहीं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में 50 प्रवक्ताओं ने भाग लिया। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की100 मी0 रेस भी सम्पन्न कराई गी। अतिथि का स्वागत प्राचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर कुमुदलता सिंह, प्रो0 सुनीता आर्या आदि शिक्षिकायें उपस्थित रही।
हरिओम की रिपोर्ट