उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल द्वारा पुलिस कमिश्नर को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृत्व में कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उनके कार्यालय में सौंपा तथा फूल बुके और उनका चित्र उनको भेंट कर कमिश्नर श्री अखिल कुमार का स्वागत एवं सम्मान किया
चार सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने मांग की कि कल्याणपुर पनकी रोड को ई रिक्शा प्रतिबंधित जोन घोषित किया जाए तथा कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास लगने वाली सब्जी मंडी को अन्य कहीं स्थानांतरित किया जाए तथा थाने के सामने से मेट्रो पुल के नीचे से एक कट दिया जाए जिससे लोगों को थाने जाने और पनकी रोड रोड जाने में आसानी हो सके और जाम भी ना लगे कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास व्यापार मंडल द्वारा बनवाए गए बूथ को दयानंद विहार चौकी बनाने की बात कही गईकुमार जी ने ज्ञापन की मांगों को उचित ठहराते हुए कहा कि आप लोगों की जो मांगे हैं वह उचित हैं हम शीघ्र इसका निस्तारण करेंगे तथा जो कट खोलने वाली बात है उसका भी जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा इस अवसर पर आनंद गौतम ओम सिंह भदोरिया टीटू भाटिया महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह घई दर्शन लाल कोहली प्रयाग राज रजत गुप्ता सुशील कुमार राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
हरिओम रिपोर्ट