सपनों से सफलता तक, टाक शो का आयोजन
कानपुर नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझाकर विधालय की पूर्व छात्रा आईएएस परीक्षा में ऑल इण्डिया में 66वीं रैंक प्राप्त करने वाली आईएएस कृतिका मिश्रा ने टॉक शो सपनों से सफलता तक में सफलता के गुरूमंत्र बताए।
कृतिक ने कहा कि दिन के 24 घंटे में एक मिनट भी बर्बाद नही करना चाहिये तथा अपने निर्धारित लक्ष्य को प्रापत करने के लिए पूरी निष्ठा लगन और परिश्रम के साथ जुटना चाहिए। कहा मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग मात्र अध्ययन के लिएकरना चाहिए। वहीं नगर के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा0 अवध दुबे की उपस्थित में कृतिका ने कहा कि केवल सपने देखने से कुछ नही होता, बल्कि स्ट्रेटजी बनाकर तनम न से जुट जाना चाहिए। कहा कभी हार न माने। उन्होने कई उदाहरण देकर छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार ंिसहं, उप प्रधानाचार्या मंजूबाला श्रीवास्तव, गौरांशी त्रिपाठी, उननति सिंह आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट