कानपुर ब्रेकिंग*
*कानपुर दक्षिण में अपराधियों के हौसले बुलंद
*दबंग आकाश द्विवेदी और रोहित शुक्ला उर्फ बीटू ने अपनी फेसबुक स्टोरी पे लगाई अवैध असलहे के साथ फोटो*
*दबंग आकाश द्विवेदी बीते दिनों अपना दल की रैली पर हुए पत्थर बाजी का है आरोपी*
*दबंग आरोपी अभी भी दक्षिण कमिश्नरेट पुलिस की पकड़ से है दूर*
*बर्रा थाना क्षेत्र से वांछित 25 हज़ार के ईनामिया हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर का खास गुर्गा है आकाश द्विवेदी उर्फ आकाश दुबे*
*सूत्रों के मुताबिक दहशत फैलाने को लेकर असलहे के संग फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल*
*कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र का है पूरा मामला*
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*