बिजली मूल्य में वृद्धि व स्मार्ट मीटर को लेकर केस्कों महाप्रबंधक को ज्ञापन
कानपुर नगर, भारत की कम्युनिष्ट पार्टी की कानपुर जिला कमेटी द्वारा बिजली की दरों के प्रस्तावित मूल्य वृद्धि को लेकर तथा स्मार्ट मीटर के नाम पर किसानों और बुनकरों पर बढे मूल्य का भार लादने के विरोध में केस्कों प्रबन्ध के माध्यम से उ0प्र0 सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर अशोक तिवारी ने कहा कि बिजली की अनुउपलब्धता, उसका मंहगा होना व निजिकरण के द्वारा उसे निजी हाथों में सौपना, इन सभी का प्रभाव साधारण मेहनतकश और कृषि आधारित जनता पर पडेगा तथा उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार डालेगा। इस कुठाराघात का अभियान चलरकर पूरे जनवरी माह और फरवरी माह के चार दिन प्रचार जनता में किया गया। प्रदर्शन व ज्ञापन देने में उमाकान्त विश्वकर्मा, मो0 वसी, विनोद पाण्डेय, टेकचन्द, सुरेन्द्र शमा, अमित केसरवानी, अरविन्द गुप्ता, राजय प्रकाश राय, शिव शंकर तिवारी, मोह0 खालिद, मो0 रईस, चमन खन्ना, मो0 जफर, आशा, रिंकी कुमार, राजीव खरे आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट