*बिग/ब्रेकिंग/प्रतापगढ़*
भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत।
हादसे में घायल एक सिपाही को भेजा गया जिला अस्पताल।
एक सिपाही ट्रक के नीचे दबा है जिसको निकालने का काम जारी।
भीषण सड़क हादसे में तेज़ रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रैक्टर में मारी टक्कर।
टक्कर के बाद चंवर मोड़ पर खड़ी डायल 112 पीआरवी में मारी टक्कर।
इस हादसे में एक व्यक्ति की हुआ मौत,तो एक डायल 112 पीआरवी का जवान हुआ घायल जिसे जिला अस्पताल भेजा गया
ट्रक के नीचे दबे दूसरे जवान को बचाने का काम जारी।
मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद के साथ आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौजूद।
हादसा नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी के अंतर्गत गोंड़े गांव के चंवर चौराहे के पास का।
ब्यूरो
अंशुमाली सिन्हा की रिपोर्ट