मध्य प्रदेश में हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं नकल प्रवृत्ति रोकने निरीक्षण दल का गठन
अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित सत्र 2024 की हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी/हायर सेकेडण्री व्यवसायिक परीक्षायें 05 फरवरी एवं 06 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा हेतु जिले में 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा परीक्षा निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने एवं नकल प्रवृत्ति को रोकने हेतु आकस्मिक निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।
जारी आदेश के तहत विकासखण्ड /अनुभाग अशोकनगर के 14 परीक्षा केन्द्र के लिए 03 दल बनाये गये है। प्रथम दल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अशोकनगर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोकनगर होगें। द्वितीय दल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर ,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोकनगर होगें। तृतीय दल में तहसीलदार एवं कार्यपालन दण्डाधिकारी अशोकनगर, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अशोकनगर होगें।
इसी प्रकार विकासखण्ड/अनुभाग ईसागढ़ के 06 परीक्षा केन्द्र के लिए 02 दल बनाये गये है। प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईसागढ़,द्वितीय दल में तहसीलदार एवं कार्यपालन दण्डाधिकारी ईसागढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ईसागढ़ ,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ईसागढ़ होगें।
विकासखण्ड/अनुभाग मुंगावली के 10 परीक्षा केन्द्र के लिए 02 दल बनाये गये है। प्रथम दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगावली,द्वितीय दल में तहसीलदार एवं कार्यपालन दण्डाधिकारी मुंगावली,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुंगावली ,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगावली होगें।
विकासखण्ड/अनुभाग चंदेरी के 05 परीक्षा केन्द्र के लिए एक दल बनाया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंदेरी,द्वितीय दल में तहसीलदार एवं कार्यपालन दण्डाधिकारी चंदेरी,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चंदेरी ,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चंदेरी होगें।
गठित दल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगें एवं कार्यवाही की जानकारी समय-समय पर कलेक्टर एवं अपर दण्डाधिकारी को सूचित करेगें।
—————————–
सीईओ जिला पंचायत ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
अशोकनगर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा गत दिवस रात्रि 08 बजे जिला चिकित्सालय अशोकनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रसव पूर्व प्रसूति वार्ड में गंदगी पाये जाने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री छारी को तत्काल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये तथा मौके पर ही साफ-सफाई हेतु आउटसोर्सिंग के ठेकेदार को समक्ष में बुलाकर सभी वार्डो में विशेषकर शौचालय की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया।
सीईओ जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा वार्डो में जाकर
मरीजो से चर्चा की। इस दौरान मरीजो द्वारा बताया गया कि ड्यूटी डॉक्टर वार्ड में जाकर मरीजों का परीक्षण न करते हुये डॉक्टर रूम मे ही बुलवाकर मरीजों का परीक्षण करते है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि ड्यूटी डॉक्टर प्रत्येक वार्ड मे जाकर ही मरीजो का परीक्षण करना सुनिश्चित करेगें। साथ ही वार्डो में ड्यूटी डॉक्टर एंव नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्डों में पंलगों पर चादर न मिलने से अप्रसन्नता व्यक्त की गई और सभी पंलगों पर चादर बिछाने के निर्देश
दिये गये। पंजीयन काउंटर पर स्थापित कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर में पूर्व पदस्थ डॉक्टर के नाम प्रदर्शित हो रहे है, सॉफ्टवेयर को अद्यतन (अपडेट) करने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन. एस. नरवरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री
संदीप यादव, सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. छारी भी उपस्थित रहे।
सह संपादक
स्मृति यादव की रिपोर्ट