*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पीएम ने असम में कामाख्या कॉरिडोर का उद्घाटन किया, यह महाकाल, काशी की तरह विकसित होगा; 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का भी इनॉगरेशन
*2* ‘पहले सत्ताधारी करते थे अपनी ही संस्कृति पर शर्म’, राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज
*3* पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी देश अपना इतिहास मिटाकर प्रगति नहीं कर सकता। हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं। ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं। भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी है
*4* राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का कल जवाब देंगे पीएम मोदी, भाजपा ने अपने सभी सांसदों को जारी किया व्हिप
*5* राहुल बोले- हमने आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन की रक्षा की, BJP पूंजीपतियों को जनता की संपत्ति सौंप रही, झारखंड की स्टील इंडस्ट्री भी उन्हें दे देगी
*6* ‘BJP में चले जाओ तो सारे खून माफ… मैं झुकने वाला नहीं’, क्राइम ब्रांच के नोटिस के बीच बोले CM केजरीवाल
*7* महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया है। ओबीसी के मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले भुजबन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
*8* भुजबल बोले- नवंबर में मंत्री पद छोड़ दिया था, दो महीने चुप रहा, मराठा आरक्षण के खिलाफ नहीं, लेकिन मौजूदा OBC कोटे को न छेड़ें
*9* आज हैदराबाद से रांची लौटेंगे JMM-कांग्रेस विधायक, फ्लोर टेस्ट कल, झामुमो ने कहा- हमारे पास 43 विधायकों का समर्थन पत्र; मंत्रिमंडल विस्तार 7 को
*10* लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग, ठंड में हजारों लोग सड़कों पर उतरे, कहा- लेह-कारगिल को संसद में अलग-अलग सीट दें
*11* उत्तरप्रदेश के मेरठ से ISI एजेंट गिरफ्तार, 3 साल से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात था, पाकिस्तान हैंडलर्स को दे रहा था खुफिया जानकारी
*12* विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट, भारत दूसरी पारी में 255 रन पर ऑलआउट; गिल का शतक; हार्टले को 4 विकेट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट