13 वर्षीय नाबालिग को सौतेली मां ने पीट-पीट कर मार डाला
कानपुर नगर, एक घटित हुई ह्रदय विदारक घटना में एक सौतेली मां ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को पीट-पीट कर मार डाला और उसका शव झाडियों में छिपा दी, लेकिन इस घटना की खबर किसी प्रकार गांव वालों को लग गयी और सैकडों की संख्या में ग्रामीण वहां एकत्र हो गये तथा नाबालिग को झाडियों से निकाला व पुलिस को सूचना दी। नाबालिग को ग्रामीणों ने हैलट भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना अरौल के गजना गांव निवासी अनीष ने फरजाना से दूसरी शादी की थी। बताया जाता है कि अनीष की पहली पत्नी से एक पुत्री थी जो वर्तमान में 13 वर्ष की थी ओर उसका नाम रेहाना था। जानकारी के अनुसार सौतेजी मा। फरजाना ने किसी बात पर रेहाना को शनिवार की रात बेरहमी से मारा और इतना पीटा की उसकी सांसे थम गयी। बेहोशी की हालत में नाबलिग को फरजाना ने झाडियों में छिपा दिया। किसी प्रकार इसकी भनक गांव वालों को लगी तो फरजाना के घर सैकडों ग्रामीण पहुंच गये और बच्ची को झाडियों ने निकाल कर हैलट अस्पताल इलाज के लिए भेज जहां डाक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर लिया। सूचना पर फरजाना के घर पहुंची पुलिस ने आरोपी फरजाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा किशोरी के शव को मोर्चरी में रखवाने के उपरानत हत्यारोपी के लिखाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा पूंछतांछ की जा रही है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट