जिलाधिकारी कार्यलय में किया जायेगा खाट बिछाओं-अधिकार दिलाओं आन्दोलन
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा विधायक सुरेन्द्र मैथानी को सौंपा गया ज्ञापन
5 फरवरी आज संयुक्त पुलिस आयुक्त को सौंपा जायेगा ज्ञापन
कानपुर नगर, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा आसरा आवास योजना में दिव्यांगो व ओबीसी का आरक्षण खत्म करने के विरोध में आन्दोलन की घोषणा करते हुए प्रथम चरण में भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ताते वहीं दूसरे में संयुक्त पुलिस को ज्ञापन दिया जायेगा और तीसरे चरण में जिलाधिकारी कार्यालय में खाट बिछाओं अधिकार दिलाओं आन्दोलन शुरू करने की बात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार द्वारा कही गयी
उन्होने बताया कि आगामी 12 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर खाट बिछाओं अधिकार दिलाओं आन्दोलन शुरू किया जायेगा। कहा कि सरकार दिव्यांगों की अनदेखी कर रही है। जिन लोगों के नाम आसरा अवास योजना में लाटरी में निकाला गया था उकने नाम आवंटन लिस्ट से गायब है। आवंटन में दिव्यांगों का आरक्षण कोटा पूरा नही किया गया है यह मनमानी है, जिसका विरोध सडकों पर होगा साथ ही जन प्रतिनिधियों को भी घेरा जायेगा। इस दौरान आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, कमलेश कुमार गुडडी दीक्षित, वैभव दीक्षित, गौरव कुमार, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट